Skip to main content

बच्चों द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुतियाँ

आरएनई,बीकानेर। 

डागा चौक स्थित अंकुर विद्याश्रम सेकेंडरी स्कूल ने मनाया अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम । शाला प्राचार्या श्रीमती माया पुरोहित ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय नगेंद्र नारायण किराडू का हार्दिक स्वागत किया। नन्हे मुन्ने बच्चे कोई राम , हनुमान तो कोई सीता बनकर आए , किसी ने भारत की विविधता को प्रस्तुत किया कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी उत्साहित थे।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गीता के अध्याय का भी उच्चारण करें किया गया। हमारे घर राम आए हैं से लेकर डिस्को और लोक गीतों की बच्चों ने दी प्रस्तुति।अनेक प्रकार की रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पेड़ बचाने तथा मोबाइल फोन से दूर रहने के अभिनय किए गए। कार्यक्रम में भारत की संस्कृति का प्रदर्शन तथा सामाजिक समस्याओं का भी मंचन हुआ कार्यक्रम के अंत में माननीय मुख्य अतिथि श्री नगेंद्र किराडू जी ने कहा की मंदिर , मस्जिद ,चर्च ,गुरद्वारा सभी में मानवता का पाठ पढ़ाया जाता है तो शाला में मानवता के साथ साथ हमें संस्कार और संस्कृति तथा सत्य पर चलना भी सिखाया जाता है।

इस लिए विद्यालय के पार्टी बच्चे सद व्यवहार एवम् शालीनता रखें माता पिता एवम गुरुजनों का मान रखेंगै तो बच्चों को जीवन के हर क्षेत्र में विजय श्री प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता तथा बच्चे हर परीक्षा का डटकर मुकाबला करने में उनको कोई परेशानी नहीं होगी । शाला का सम्पूर्ण वातावर्ण राम मई हो गया जब छोटे छोटे बच्चों ने चिर परिचित गाना हमारे घर राम आए हैं की प्रस्तुति दी कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुरभि बिस्सा ने किया ।