Cyber Awareness : ग्रामवासियों को वित्तीय योजनाओं और साइबर सुरक्षा के उपायों के बारे में दी जानकारी
RNE, BIKANER.
आज बज्जू खालसा ग्राम में वित्तीय साक्षरता एवं साइबर धोखाधड़ी से बचाव पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों को विभिन्न वित्तीय योजनाओं और साइबर सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अग्रणी बैंक, बीकानेर के मुख्य प्रबंधक श्री यदुनंदन नारायण व्यास और श्री आसकरण लखारा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच श्री पोकरराम ग़ज्जेवाला ने की।
श्री यदुनंदन नारायण व्यास ने ग्रामवासियों को साइबर धोखाधड़ी से बचाव के उपायों जैसे ओटीपी साझेदारी, लिंक शेयरिंग आदि के खतरों के प्रति जागरूक किया और बैंक ऋण, सामाजिक सुरक्षा और अन्य वित्तीय सुरक्षा योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सभी को अपने वित्तीय प्रबंधन के महत्व को समझाते हुए घर का बजट बनाने, बचत करने और अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए बैंक खाते में जमा करने के फायदे समझाए।
कार्यक्रम में सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना इत्यादि सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।साथ ही ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI, RTGS जैसी डिजिटल वित्तीय सेवाओं के उपयोग के बारे में भी जागरूक किया गया।
अध्यक्ष महोदय श्री पोकरराम ने ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए भविष्य में और अधिक ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामवासियों को वित्तीय एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करना था।