
केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, राज्य के कर्मचारियों की आस भी जगी, सरकार के निर्णय की प्रतीक्षा
RNE Network.
केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते की दर में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।महंगाई भत्ता 2 प्रतिशत बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगा, जो 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। इससे करीब 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
इससे 48.66 लाख केंद्रीय कर्मचारियों व 66.55 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा।
अब राज्य कर्मचारियों को आस:
केंद्र सरकार ने जैसे ही अपने कर्मचारियो व पेंशनधारियों को डीए की घोषणा की है, वैसे ही राज्य के भी कर्मचारियों की आस जग गई है। क्योंकि परंपरा के अनुसार केंद्र सरकार के महंगाई भत्ते की घोषणा करने के बाद राज्य सरकार भी इसकी घोषणा कर देती है।