Skip to main content

कबड्डी मैच में हार पर काट दी दलित छात्र की अंगुलियां, तमिलनाडु के एक गांव की है घटना, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

RNE Network

तमिलनाडु के अरियानायागपुरम गांव में कब्बडी मैच की हार का बदला लेने के लिए दलित छात्र पर हमला कर उसके साथ की अंगुलियां काट दी।मजदूर थंगा गणेश का बेटा देवेंद्रन परीक्षा देने बस से स्कूल जा रहा था। रास्ते मे तीन नाबालिगों ने बस रुकवाई व देवेंद्रन को बाहर खींचकर उसके बाएं हाथ की अंगुलियां काट दी।पुलिस ने तीनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है। देवेंद्रन के पिता ने बताया कि कबड्डी मैच में देवेंद्रन ने विरोधी टीम को हराने में अहम भूमिका निभाई थी।