Skip to main content

आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल की हालत ज्यादा बिगड़ी, खनोरी बॉर्डर पर अनशन कर रहे हैं डल्लेवाल

RNE Network

खनोरी बॉर्डर पर किसानों को एमएसपी गारंटी कानून देने सहित अन्य मांगों को लेकर चल रहा किसान आंदोलन जारी है। खनोरी बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर लम्बे समय से डटे हुए है।

किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत अब गम्भीर हो गई है। डॉक्टरों को ड्रिप के लिए उनकी नसें नहीं मिल रही है। पैरों की नस के जरिये ड्रिप लगाने समेत दूसरे विकल्पों पर विचार हो रहा है। किसान भी डल्लेवाल की गम्भीर हालत देखकर चिंतित है और आक्रोश में है। सरकार के रवैये से भी वे नाराज है।