
डल्लेवाल का ऐलान: एमएसपी कानून तक आंदोलन रहेगा जारी
RNE Network.
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कल चंडीगढ़ में कहा कि जब तक फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगे मानी नहीं जाती, तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। डल्लेवाल ने तीन दिन पहले अपना 126 दिन का आमरण अनशन किसानों की अपील पर तोड़ा है।खनोरी बॉर्डर पर डल्लेवाल आमरण अनशन कर रहे थे और बाकी किसान धरने पर बैठे हुए थे। सरकार ने दो चरण की वार्ता किसानों से की मगर बात नहीं बनी। तब पंजाब सरकार ने जबरन आंदोलन को समाप्त कराया। बुलडोजर से खनोरी बॉर्डर पर किसानों के टेंट उखाड़ दिए और 200 से अधिक किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था।
आमरण अनशन समाप्ति के बाद डल्लेवाल ने कल कहा कि किसान नेता केंद्र के प्रतिनिधियों के साथ प्रस्तावित 4 मई की बैठक में शामिल होंगे, क्योंकि वे सरकार को यह बहाना नहीं देना चाहते कि किसान बैठक में शामिल नहीं हुए।