
चारधाम यात्रा से पहले खतरनाक वायरस मिला, सरकार अलर्ट, उत्तराखंड सरकार ने क्वारन्टीन सेंटर बनाये
RNE Network.
उत्तराखंड के चार धाम की यात्रा शुरू होने से पहले एक बड़े तनाव की खबर सामने आई है, जिसको लेकर उत्तराखंड सरकार चिंतित हो गई है। ये चार धाम की यात्रा सर्दियों में बंद हो जाती है और इस महीने में चारों धाम के कपाट खुलते हैं। जिसके लिये लाखों श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण भी करा लिया है।30 अप्रैल को चार धाम की यात्रा शुरू हो रही है। उससे पहले यह टेंशन बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले घोड़े और खच्चरों में एक्काइन इन्फ्लूएंजा वायरस मिला है। वायरस मिलने के बाद धामी सरकार अलर्ट हो गई है। एहतियात के तौर पर रुद्रप्रयाग जिले में दो क्वारन्टीन सेंटर बनाए गए हैं।