Skip to main content

पायलट का पारंपरिक क्षेत्र है दौसा, एक दिन में 10 चुनावी सभाएं

RNE Network

आखिरकार दौसा विधानसभा सीट के उप चुनाव में कांग्रेस महासचिव व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की एंट्री हो गई है। वे कल दौसा रहेंगे और जनसंपर्क के साथ चुनावी सभाएं करेंगे। दौसा स्व राजेश पायलट, रमा पायलट व सचिन पायलट का परंपरागत क्षेत्र है। ये सीट पायलट व उनके खास मुरारीलाल मीणा के लिए प्रतिष्ठा की सीट है। यहां भाजपा के दिग्गज नेता व कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन चुनाव लड़ रहे हैं।

भाजपा की कमान किरोड़ी बाबा ने संभाल रखी है और गांव गांव घूम रहे हैं। उनके लिए भी ये सीट प्रतिष्ठा का सवाल है। कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा को यहां सचिन से ही आस है। सचिन महाराष्ट्र में स्टार प्रचारक है और एक इलाका पूरा उनके जिम्मे है। इस कारण दौसा में उनकी प्रतीक्षा हो रही थी।

सचिन कल सुबह 10 बजे से 12.15 बजे तक भांडारेज से जनसंपर्क शुरू करेंगे और कुंडल में विराम देंगे। उसके बाद उनका चुनावी सभाओं का दौर 1 बजे सिन्डोली से शुरू होगा और 4.30 बजे दौसा में सभा होगी। जहां वे बैरवा के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।