NAGAUR NEWS : रेलवे पटरियों को पार करते वक्त हुआ हादसा
Mar 31, 2024, 14:21 IST
RNE, NAGAUR . मूण्डवा के कुचेरा थाना क्षेत्र के खजवाना में रेलवे ट्रेक के पास शव मिला है। मृतक की पहचान जगदीश पुत्र छगनाराम मेघवाल उम्र 35 वर्ष के रूप मे हुई है। माना जा रात में किसी ट्रेन की चपेट में आने से जगदीश की मौत हुई है।
मौके पर पहुंची कुचेरा थाना पुलिस टीम ने परिजनों से भी बात की है। पुलिस ने बताया कि परिजनों के अनुसार जगदीश मानसिक रूप से मंदबुद्धि था। वह रात में घर से निकला था। ऐसे रेलवे पटरियों को पार करते वक्त हादसा होने की आशंका है।


