Skip to main content

जानलेवा कोहरा : बीकानेर-जयपुर हाईवे पर ट्रक-कंटेनर की टक्कर में दो की मौत

RNE Bikaner-shri Dungargarh.

घने कोहरे के बीच राजस्थान के बीकानेर से दर्दनाक हादसे की बुरी खबर सामने आई है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया।

कब, कहां, कैसा हादसा :

दरअसल बीकानेर-जयपुर नेशनल हाई वे पर श्रीडूंगरगढ़ के समीप शुक्रवार सुबह ट्रक और कंटेनर की टक्कर हो गई। इसमें दो जनों की मौत हो गई है। मृतकों में एक की शिनाख्त अब तक हुई है, जबकि दूसरे की नहीं हुई।
श्रीडूंगरगढ़ से जयपुर की तरफ बिग्गा गांव के पास शुक्रवार सुबह ये एक्सीडेंट हुआ। यहां ट्रक और कंटेनर दोनों आमने-सामने भिड़ गए। जिससे केबिन में बैठे दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई है। आपणो गांव सेवा संस्थान के सदस्य मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस भी मौके पर है। शव इतनी बुरी तरह से फंस गए कि कटर मंगवाना पड़ा।


ट्रक में मूंगफली, कंटेनर में टाइल्स :

कंटेनर में टाइल्स भरी हुई थी, जबकि ट्रक में मूंगफली थी। सुबह कोहरे के कारण मोड़ पर दोनों वाहनों के चालक एक-दूसरे को देख नहीं सके और भिड़ गए। टक्कर से इतनी जोर से आवाज हुई कि आसपास की दुकानों से लोग भागकर मौके पर पहुंच गए। इसी मार्ग पर चलने वाले कई वाहन भी रुक गए। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद काफी सामान भी सड़क पर बिखर गया।


श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने के एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि कंटेनर के केबिन में बैठे चालक और एक अन्य की मौत हुई है। इनमें एक की शिनाख्त अब तक हुई है। जिसका नाम मांगीराम पुत्र दलाराम है। वो हीरानगर सोभणा, जैतमाल गुढ़ामलानी सियागो की ढाणी सिणधरी का रहने वाला है। दूसरा भी उसका साथी ही है लेकिन कोई रिकार्ड नहीं मिला है। वहीं ट्रेलर का ड्राइवर भी घायल है। हादसे के वक्त कंटेनर जयपुर से बीकानेर की ओर आ रहा था जबकि ट्रक बीकानेर से जयपुर की ओर जा रहा था।