राजस्थान: भरतपुर में 07, जयपुर के कानोता में 05 डूबे, मकान ढहने से पिता-पुत्र दबे
RNE Network
राजस्थान में मानसून अब प्रकोप बन चुका है। हर दिन बरसाती पानी में डूबने और मकान-दीवार ढहने से लोगांे की मौतें हो रही हैं। इस लिहाज से रविवार शाम को बीते 24 घंटे अब तक के सबसे भयावह रहे। इन 24 घंटों मंे 20 लोगों की जान चली गई जिनमें से 17 की डूबने से मौत हुई। एक पिता-पुत्र मकान ढहने से उसमें दब गये।
सबसे बड़ा हादसा भरपुर जिले के बयाना में हुआ जहां बाणगंगा में नहाने गये सात युवक डूब गए। इनमें तीन रिश्ते मंे चचेरे भाई थे। इनके परिवारों मंे कोहराम मच गया। इसी तरह जयपुर के कानोता बांध मंे रविवार शाम को नहाने गये छह में से पांच युवक डूब गये। इनमें से तीन के शव बरामद हो चुके हैं।
सवाई माधोपुर के खेरदा मंे नाला उफान पर आ गया। इसे देखने गया एक युवक गज्जू संतुलन खो बैठा और तेज बहाव में बह गया। जोधपुर में भी एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। बांसवाड़ा में भी एक व्यक्ति के डूबने के समाचार है। इसके साथ ही करौली मंे एक मकान ढहने से पिता-पुत्र की दबकर मौत हो गई। इसमें तीन और लोगों के दबने की जानकारी मिल रही है।
राजस्थान में रविवार को जयपुर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, करौली जिलों मंे जमकर बारिश हुई। खासतौर पर जयपुर शहर एक बार फिर पानी-पानी हो गया। यहां रूक-रूककर लगभग दिनभर बारिश चलती रही। बड़े हिस्से में सड़कों पर पानी भर गया। ट्रैफिक थम गया। कई जगह सड़क पर बड़े गड्ढे होने के समाचार भी मिले हैं।