Skip to main content

Chikungunya in Bikaner : चिकुनगुनिया पीड़ित महिला की पीबीएम में मौत, 956 डेंगू, 81 मलेरिया, 17 चिकुनगुनिया रोगी

RNE Bikaner.

बीकानेर में डेंगू का प्रकोप तो छाया ही है और इस बीमारी से पीड़ितों के वार्ड भरे हैं वहीं अब एक बुजुर्ग महिला की मौत के साथ ही उसकी रिपोर्ट में चिकुनगुनिया पॉजिटिवि भी आया है। ऐसे में अब मलेरिया, डेंगू के साथ चिकुनगुनिया जानलेवा होने की चिंता भी सता रही है। वैसे इस वर्ष अब तक बीकानेर में चिकुनगुनिया के 17 पॉजिटिव रोगी रिपोर्ट हो चुके है।

मामला यह है :

दरअसल 89 वर्षीय मालीदेवी को पीबीएम हॉस्पिटल के मेडिसिनि वार्ड में भर्ती करवाया गया था। बुखार के साथ ही अन्य दिक्कतें होने के का इलाज चल रहा था। इस बीच लक्षणों के आधार पर आशंका होने से डॉक्टर्स ने चिकुनगुनिया जांच करवाई जो पॉजिटिवि आई।

इस बीच मालीदेवी की हालत बिगड़ती गई और उनका निधन हो गया। मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य एवं मेडिसिन विभागाध्यक्ष डा.सुरेन्द्र वर्मा का कहना है, अधिक उम्र के साथ ही लंबे समय से शुगर से पीड़ित बुजुर्ग महिला को कई अन्य बीमारियां भी थी। इन सभी का इलाज चल रहा था। इसी बीच भर्ती होने के दौरान चिकुनगुनिया की भी जांच करवाई तो पॉजिटिव रिपोर्ट आई। हालांकि मौत की वजह चिकुनगुनिया को नहीं माना जा सकता।

डेंगू जैसे लक्षणों से पीड़ित की मौत :

इसी तरह डेंगू जैसे लक्षणों से पीड़ित एक व्यक्ति की भी पीबीएम हॉस्पिटल मंे मौत हो गई। बताया जाता है कि एक जवान को गंभीर हालत में हॉस्पिटल लाया गया था। उसका इलाज शुरू किया गया लेकिन कुछ ही देर ंमंे मौत हो गई। हालांकि उसमें डेंगू जैसे लक्षण दिख रहे थे। जांच नहीं हो पाने से डेंगू के कारण मौत की पुष्टि नहीं हुई। इसी तरह एक महिला कांस्टेबल की मौत भी डेंगू होने से होने की जानकारी आई लेकिन इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग से लेकर पीबीएम हॉस्पिटल के डॉक्टर्स तक ने नहीं की।

इतना डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया :

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीकानेर जिले में अब तक 856 डेंगू रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं। पीबीएम हॉस्पिटल में पांच डेंगू रोगियों की मौत हो गई जिनमें से तीन बीकानेर जिले के बताये जाते हैं। इस वर्ष मलेरिया रोगी 81 रिपोर्ट हुए हैं जबकि चिकुनगुनिया के 17 रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं। चिकुनगुनिया से एक मौत हो गई। बार पूरे राजस्थान की करें तो इस वर्ष अब तक 12051 डेंगू, 2056 मलेरिया और 1014 चिकुनगुनिया रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं।