जांगलू के पास एक्सीडेंट में चोटिल दो युवकों को लाया गया पीबीएम, एक की मौत
- एक्सीडेंट में एक मौत, आरोप-पीबीएम में आधारकार्ड के बिना सिटी स्कैन नहीं किया!
- जांगलू के पास एक्सीडेंट में चोटिल दो युवकों को लाया गया पीबीएम, एक की मौत
RNE Bikaner.
एक्सीडेंट में घायल दो व्यक्तियों को बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल लाया गया। इनमें से एक की मौत हो गई। आरोप है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई उसे घायल अवस्था में काफी देर तक सिर्फ इसलिये सीटी स्कैन कमरे के बाहर रखा गया क्योंकि उसका आधार या जनाधार कार्ड नहीं था। मृतक के परिजनों का कहना है, हॉस्पिटल में हुई इस हठधर्मिता के कारण इलाज मिलने मंे देरी हुई इससे घायल की मौत हो गई।
मामला यह है:
हॉस्पिटल में मौजूद घायल और मृतक के परिचितों के मुताबिक नोखा में जांगलू के पास हुए एक्सीडेंट में मूलसिंह और रामस्वरूप गोदारा को पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर लाया गया। इस दौरान मूलसिंह को सिर मंे गहरी चोट होने की आशंका के चलते सिटी स्कैन करवाने भेजा गया लेकिन वहां आधार, जनाधार जैसे पहचान कार्ड मांगे गये। ये पहचान कार्ड नहीं होने से काफी देर तक उसे स्ट्रेचर पर ही सिटी स्कैन रूम के बाहर रखा गया। आरोप है कि इस दौरान तबीयत बिगड़ती गई और समय पर इलाज नहीं मिलने से मौत हो गई।
गौरतलब है कि डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते पीबीएम हॉस्पिटल में भी अभी गिने-चुने सीनियर डॉक्टर ही सेवाएं दे रहे हैं। जरूरत पड़ने पर दूसरे डॉक्टर्स को कॉल पर बुलाते हैं। इस पूरे मामले मंे हॉस्पिटल प्रशासन या पुलिस की ओर से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।