विधायक ने डीजीपी से लगाई गुहार
आरएनई,स्टेट ब्युरो।
राजस्थान में गैंगेस्टरो का खौफ इस क़दर हावी है कि एक विधायक को अपनी सुरक्षा की गुहार डीजीपी को लगानी पड़ी। जानकारी के अनुसार बसपा विधायक मनोज न्यांगली ने डीजीपी यूआर साहू को पत्र सौंपकर सुरक्षा देने की मांग की है। विधायक मनोज न्यांगली ने कहा कि मैं सरकार को 2 साल से पत्राचार कर रहा हूं। पहले मेरे भाई की हत्या कर दी गई, अब मुझे और छोटे भाई नेपू न्यांगली को गैंगस्टरों की ओर से धमकियां मिल रही है। मैंने अभी डीजी से व्यक्तिगत मिलकर सुरक्षा की मांग की है और कहा कि किसी दिन गैंगस्टर मार भी सकते हैं। मैंने इसको लेकर राजेंद्र राठौड़ से भी बात की है कि आपकी सरकार है, सुरक्षा देने का काम किया जाए। हम मर जाएंगे लेकिन जनता के मुद्दों को लेकर लड़ते रहेंगे। हम जनता की आवाज उठाना बंद नहीं कर सकते हैं हर नागरिक को सुरक्षा देने का काम सरकार का है।