अल्लू अर्जुन की जमानत पर फैसला अब 3 जनवरी को होगा, थियेटर में भगदड़ से हुई थी महिला की मौत
RNE Network
पुष्पा 2 फिल्म से चर्चा में आये फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन को अभी भी कोर्ट से राहत नहीं मिली है। उनकी फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, ये मामला न्यायालय में चल रहा है जहां अल्लू अर्जुन ने जमानत की अर्जी लगाई हुई है।
हैदराबाद की एक अदालत ने थियेटर में भगदड़ से महिला की मौत के मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन की जमानत याचिका पर कल फैसला सुरक्षित रख लिया। अदालत ने कहा कि फैसला तीन जनवरी को सुनाया जायेगा। पुलिस ने जमानत याचिका के खिलाफ हलफनामा दायर किया है।