Skip to main content

एमएसपी पर 100 प्रतिशत दाल खरीदने का फैसला, केंद्र सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, कई दालों की मंजूरी

RNE Network.

किसानों के लिए एक बड़ी खुश खबर है। केंद्र सरकार ने देश के किसानों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है। किसान को उसकी पैदावार का पूरा लाभ मिले इसके लिए सरकार ने किसानों के हित में दालों को लेकर बड़ा फैसला किया है।केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए तुअर ( अरहर ), उड़द और मसूर जैसी दालों को 100 प्रतिशत खरीद की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की है।उन्होंने कहा कि खरीफ 2024- 25 सीजन के लिए यह खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी। इस फैसले का मकसद किसानों प्रोत्साहन देना और दालों के आयात पर निर्भरता को कम करना है। यह योजना अगले चार साल तक यानी 2028 – 29 तक जारी रहेगी।