Skip to main content

आंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को राजकीय अवकाश की घोषणा, पीएम ने निर्णय किया, अनेक लोगों ने इस पर प्रसन्नता जताई

RNE Network.

केंद्र सरकार ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को राजकीय अवकाश की घोषणा की है। देशभर में 14 अप्रैल को स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय, औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर आदेश की प्रति पोस्ट करते हुए इस निर्णय पर खुशी जाहिर की है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। अनेक केंद्रीय मंत्रियों ने भी इस निर्णय पर खुशी जाहिर की है।