जिला कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में अध्यक्ष बिशनाराम ने पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
 Feb 21, 2024, 21:21 IST
                                                    
                                                
                                            आरएनई,बीकानेर। जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगामी 27 फरवरी को आयोजित होने वाले जिला कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम की तैयारियों के लिए जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के ब्लॉकों का प्रभारी नियुक्त किया है। 
 जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि इन प्रभारियों को अपने प्रभार क्षेत्र की ब्लॉक,मण्डल और बूथ कार्यकारिणी,पीसीसी व अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण व कांग्रेसजनों को आगामी 27 फरवरी को आयोजित होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में आमन्त्रित कर कार्यक्रम में लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
खाजूवाला पृथ्वीराज कूकणा व जहुरद्दीन, छतरगढ़ बरकत अली व मोहम्मद अकरम,कोलायत भागीरथ सिंह फौजी व मघाराम गोदारा, बज्जू प्रेमप्रकाश सारण व नन्दराम कासनियां, लूनकरनसर महीपाल सारस्वत व रामप्रताप सियाग, नापासर महेन्द्र कूकणा व खैराज कस्वां, श्री डूंगरगढ़ भगवांननाथ सिद्ध व सोहन महिया, सूडसर प्रेम भादू व हेतराम जाखड़, नोखा मुरली गोदारा व केदारमल कथातला, पांचू लक्ष्मण गोदारा व राजूराम मेहरड़ा,देशनोक ओमप्रकाश मूंधड़ा को प्रभारी नियुक्त किया गया है। 
 
 
                                            
 जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि इन प्रभारियों को अपने प्रभार क्षेत्र की ब्लॉक,मण्डल और बूथ कार्यकारिणी,पीसीसी व अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण व कांग्रेसजनों को आगामी 27 फरवरी को आयोजित होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में आमन्त्रित कर कार्यक्रम में लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
खाजूवाला पृथ्वीराज कूकणा व जहुरद्दीन, छतरगढ़ बरकत अली व मोहम्मद अकरम,कोलायत भागीरथ सिंह फौजी व मघाराम गोदारा, बज्जू प्रेमप्रकाश सारण व नन्दराम कासनियां, लूनकरनसर महीपाल सारस्वत व रामप्रताप सियाग, नापासर महेन्द्र कूकणा व खैराज कस्वां, श्री डूंगरगढ़ भगवांननाथ सिद्ध व सोहन महिया, सूडसर प्रेम भादू व हेतराम जाखड़, नोखा मुरली गोदारा व केदारमल कथातला, पांचू लक्ष्मण गोदारा व राजूराम मेहरड़ा,देशनोक ओमप्रकाश मूंधड़ा को प्रभारी नियुक्त किया गया है। 
 
 

                                                