Skip to main content

Delhi Assembly Election 2025 : आखिर दिल्ली में भाजपा की “दाल गली” 27 साल बाद कमल खिला

  • भाजपा 48
  • आप 22
  • कांग्रेस 00

RNE Network New Delhi.

दिल्ली की 70 सीटों के नतीजों ने खुद भाजपा को भी कुछ हद तक चौंकाया है। हालांकि भाजपा को वोट और सीट दोनों बढ्ने की पूरी उम्मीद थी लेकिन एग्जिट पोल के बाद भी यह भरोसा नहीं था कि 70 में से 48 सीट हासिल कर लेगी। भरोसा नहीं हो रहा था कि आप के सुप्रीमो केजरीवाल खुद चुनाव हार जाएंगे और आप 22 सीटों पर सिमट जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ है और भाजपा देशभर में इस जीत का जश्न मना रही है।

जीत पर यह बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत के नतीजे सामने आते ही जो पहली प्रतिक्रिया ट्वीट की उसमें कहा “जनशक्ति सर्वोपरि, विकास जीता, सुशासन जीता।”

खटक रही थी दिल्ली में हार :

हालांकि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार केंद्र में सरकार ले आए लेकिन जो बात सबसे ज्यादा खटक रही थी वह थी की दिल्ली में भाजपा की दाल नहीं गल रही। केजरीवाल भारी बहुमत से जीतते रहे। भ्रष्टाचार के आरोपों में केजरीवाल सहित उनके मंत्रियों की जेल यात्रा के बाद इस बार भाजपा “हर हाल में जीत” के फार्मूले पर मैदान में उतरी और संघ के जबर्दस्त आंतरिक सहयोग के साथ विधानसभा चुनाव में जीत का परचम फहरा दिया। इसके साथ ही मोदी के नेतृत्व को करिश्माई साबित कर दिया।

सबसे बड़ी हार केजरीवाल, सबसे बड़ी जीत प्रवेश वर्मा :

चुनाव नतीजों में सबसे ज्यादा हैरान करने वाला नतीजा नई दिल्ली विधानसभा सीट से सामने आया है। यहाँ आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को भाजपा के साहिबसिंह वर्मा ने पटकनी दी है। इस सीट पर आप के केजरीवाल, बीजेपी के प्रवेश साहिबसिंह वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित मैदान में थे। ऐसे में एक पूर्व मुख्यमंत्री और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के पुत्रों में मुकाबला हुआ। यहां प्रवेश साहिबसिंह वर्मा को 30088 वोट मिले जबकि अरविंद केजरीवाल को 25999 वोट मिले और वे 4089 वोटों से पिछड़ गए। कांग्रेस के संदीप दीक्षित 4568 वोट ही ले पाये। ऐसे में मोटे तौर पर लगता है कि जीतने वोट कांग्रेस ने लिए उतने से केजरीवाल हार गए।

आप से 02 प्रतिशत वोट, 26 सीटें ज्यादा :

दिल्ली चुनाव में वोट प्रतिशत की बात करें तो लगभग दो प्रतिशत वोट आप से ज्यादा लेकर बीजेपी ने 48 सीटें हासिल की जो आप से 22 सीटें अधिक है। इस चुनाव के अब तक सामने आए वोटिंग आंकड़े के मुताबिक बीजेपी को 45.85% और आम आदमी पार्टी को 43.55% वोट मिले हैं। कांग्रेस ने 6.35 प्रतिशत वोट लिए। उस एक भी सीट नहीं मिली।