Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस ने 21 की पहली लिस्ट जारी की, केजरीवाल के सामने संदीप दीक्षित
RNE Network, New Delhi.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। नई दिल्ली सीट से AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित को टिकट दिया गया है। ऐसे में इन चुनावों की सबसे हॉट सीट नई दिल्ली बन गई है।
इस लिस्ट में बल्लीमारां से हारून यूसुफ, चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल, बादली से दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव और द्वारका से आदर्श शास्त्री को उतारा गया है।
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति यानी कि CEC ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी है। CEC की बैठक के बाद कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने बताया था कि 21 सीटों पर चर्चा की गई और इन पर उम्मीदवरों के नामों को स्वीकृति प्रदान की गई।
उन्होंने कहा था, ‘हम एक मजबूत विपक्ष के रूप में चुनाव लड़ेंगे। दोनों दल, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आरोप-प्रत्यारोप करते हैं, लेकिन आने वाले समय में ऐसा नहीं होगा।’
लिस्ट में देखें, कहां, कौन कांग्रेस प्रत्याशी :