Skip to main content

Dehli Assembly Election : मोदी चुनावी मैदान में उतरे, केजरीवाल पर जमकर हमला

RNE Network, Dehli.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की गर्माहट के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप और छींटाकशी का दौर चालू हो गया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां दिल्ली में चुनावी सभा का आगाज कर आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला वहीं पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस पर जबर्दस्त पलटवार किया।

Kejriwal-AAP पर मोदी का हमला :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के अशोक विहार में बड़ी सभा कर चुनाव प्रचार की शुरूआत की वहीं AAP सरकार पर निशाना साधते हुए आप सरकार को आपदा सरकार बताया। कहा- खुद को कट्टर बेईमान बताने वाले लोग सत्ता में बैठे हैं। जो खुद शराब घोटाले के आरोपी हैं। ये चोरी भी करते हैं और सीनाजोरी भी। दिल्ली वालों को इस आपदा सरकार को सत्ता से हटाना है। पीएम ने नारा दिया “आपदा को हटाना है, भाजपा को लाना है।”

शीशमहल के जिक्र कर Kejriwal पर निशाना :

पीएम मोदी ने दिल्ली में 4500 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उदघाटन- शिलान्यास किया। इस दौरान अशोक विहार में बने 1,675 फ्लैट्स का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर मोदी ने कहा- मैं भी शीशमहल बना सकता था। लेकिन मैंने कभी अपना घर नहीं बनाया, 10 सालों में 4 करोड़ गरीब परिवारों को पक्का घर दिया है।

Kejriwal का मोदी पर पलटवार :

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के आरोपों पर पलटवार किया। बोले, आपदा दिल्ली में नहीं भाजपा में आई है। भाजपा में तो सीएम का चेहरा तक नहीं है। हमने दिल्ली में इतने काम किए हैं कि घंटों तक गिना सकते हैं। पीएम अपने 43 मिनट के भाषण में कोई काम नहीं गिना पाए। अगर उन्होंने काम किए होते तो काम गिनाते, गालियां नहीं देते।