दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीकानेर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद परिहार राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर कांग्रेस के कॉर्डिनेटर
RNE Bikaner.
दिल्ली चुनाव में राजस्थान के कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारियां दी जा रही है। बीकानेर से भी कई नेताओं को एआईसीसी ने विधानसभाओ में कॉर्डिनेटर का जिम्मा सौंपा है। इसी कड़ी में बीकानेर नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष पार्षद जावेद परिहार को भी दिल्ली के एक विधानसभा क्षेत्र में कॉर्डिनेटर का जिम्मा दिया गया हैं।
एआईसीसी की ओर से दिल्ली चुनाव प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने जावेद परिहार को ज्म्मिेदारी का पत्र भेजते हुए जल्द अपने जिम्मे वाले क्षेत्र में पहुंचने का निर्देश दिया है।
अजय मकान यहां से रहे हैं तीन बार विधायक :
दिल्ली की रजौरी गार्डन सीट ऐसी है जो कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी। कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन यहां से लगातार तीन बार विधायक रहे। पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी से धनवंती चंदेला विधायक बने। इस चुनाव में यहां कांग्रेस ने धर्मपाल चंदेला को मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी ने धनवंती चंदेला का टिकट दोहराया है। भाजपा की ओर से पूर्व विधायक मनजिंदरसिंह सिरसा प्रत्याशी हैं।