Skip to main content

Delhi Blast : दिल्ली में फिर विस्फोट, एक घायल, 20 अक्टूबर को भी इसी इलाके में हुआ धमाका

  • NSG की टीम पहुंची, मौके पर सफेद पाउडर जैसी चीज मिली
  • खालिस्तानी संगठन की पोस्ट भी आ रही सामने

RNE Network, Delhi.

दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में गुरुवार को फिर कमोबेश वैसा ही धमाका हुआ है जैसा 20 अक्टूबर को हुआ था। धमाका काफी तेज था और घटना में एक शख्स घायल हो गया।। धमाके के कारणों का अभी पता नहीं चला है। पार्क की बाउंड्री दीवार के पास यह धमाका हुआ है। मौके से सफेद पाउडर जैसी चीज बिखरी हुई मिली। ऐसा ही पाउडर प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के पास धमाके के बाद मिला था।

कहां, क्या हुआ :

दिल्ली के रोहिणी में प्रशांत विहार इलाके में पीवीआर मल्टीप्लेक्स के पास गुरूवार की सुबह 11.48 बजे गुरुवार को धमाका हुआ। इसके बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची। यह धमाका पार्क की बाउंड्री वॉल के पास हुआ।

बताया जा रहा है कि मौके पर सफेद पाउडर जैसी चीज बिखरी हुई मिली है। नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) और फोरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची है। इसके अलावा जांच के लिए बम निरोधक दस्ता के अधिकारी भी पहुंचे है।

CM आतिशी का आरोप :

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि यह राजधानी में कानून-व्यवस्था की विफलता को दर्शाता है। दो महीने में यह दूसरा धमाका है। आतिशी ने कहा, “दिल्ली में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केवल बीजेपी और गृहमंत्री अमित शाह की है, लेकिन वे इसमें पूरी तरह विफल हो रहे हैं।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गृहमंत्री के निवास के आसपास के इलाकों से फिरौती के कॉल आने की खबरें सामने आ रही हैं।