सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से किया इंकार, अरविंद केजरीवाल ट्रायल कोर्ट पहुंचे
RNE, NATIONAL BUREAU .
दिल्ली आबकारी घोटाले में अंतरिम जमानत पर चल रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नियमित जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट में गुहार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने उनको 1 जून तक चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दे रखी है। 2 जून को उन्हें सरेंडर करना है।
अंतरिम जमानत एक सप्ताह बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी मगर कोर्ट ने उस पर जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया, तब वे नियमित जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट पहुंचे हैं।
दोबारा जेल जाने से पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने नियमित जमानत के लिए गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की। विशेष जज कावेरी बावेजा ने याचिका पर ईडी से जवाब मांगा है। इस पर 1 जून को सुनवाई होगी।