
दिल्ली की अदालत ने मंत्री कपिल मिश्रा की अर्जी खारिज की, दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा की मुश्किलें बढ़ी
RNE Network
दिल्ली की एक अदालत ने चुनाव अभियान के दौरान शाहीन बाग इलाके को मिनी पाकिस्तान बताने की टिप्पणी पर भाजपा नेता व दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ दर्ज केस समाप्त करने की अर्जी खारिज कर दी। इससे मंत्री कपिल मिश्रा की मुश्किलें बढ़ गई है।राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि चुनाव के दौरान वोट लेने के लिए साम्प्रदायिक भाषणों का चलन हो गया है। दुर्भाग्य से उपनिवेशवादियों की फुट डालो और राज करो की नीति भारत मे अभी भी जारी है।
जज जितेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी ने अपने कथित बयानों में नफरत फैलाने के लिए ‘ पाकिस्तान ‘ शब्द का बहुत ही कुशलता से इस्तेमाल किया ताकि साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण कर वोट हासिल कर सकें। यह मामला 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव से सम्बंधित है।