अगले सप्ताह दिल्ली चुनाव की तारीखें हो सकती है घोषित, चुनाव आयोग ने कर ली है चुनाव की पूरी तैयारी
RNE Network
देश की राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अगले सप्ताह होने की संभावना है। चुनाव आयोग ने इस केंद्र शासित राज्य में चुनाव कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
हालांकि चुनाव की तारीखें घोषित होने से पहले ही सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, भाजपा व कांग्रेस ने चुनावी प्रचार आरम्भ कर दिया है। आप ने अधिकतर व कांग्रेस ने काफी सीटों पर उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं। भाजपा भी चुनाव की पूरी तैयारी कर चुकी है और आज पीएम मोदी चुनावी अभियान की शुरुआत भी करेंगे। चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान के लिए सब तैयारी कर रखी है और अगले सप्ताह पूरा चुनावी कार्यक्रम घोषित कर सकता है।