DELHI के कई स्कूलों में बम की धमकी से मचा हड़कंप, दिल्ली पुलिस की जांच में धमकी भरा मेल निकला फेक
RNE, NETWORK .
दिल्ली-एनसीआर में आज कई स्कूलों को बम होने की सूचना फेक निकली। दिल्ली पुलिस ने कई स्कूलों को भेजी गई मेल को किसी खुराफ़ाती शख्स की कारस्तानी बताया है।
दिल्लीपब्लिक स्कूल, नोएडा, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका, संस्कृति स्कूल दिल्ली में आज सुबह बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आज कई स्कूलों को बम की धमकी से संबंधित ईमेल मिले हैं। जांच में ये मेल फेक पाई गई है।
प्राप्तजानकारी के मुताबिक, स्कूल में बम होने की सूचना पर दिल्ली पुलिस, एंटी बम स्क्वायड और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। स्कूल परिसर को खाली कराने के बाद तलाशी अभियान चालू कर दिया है।
दरअसलदिल्ली-एनसीआर में आज कई स्कूलों को एक ईमेल मिला है जिससे छात्रों की सुरक्षा को खतरा है। स्कूल को खाली कराकर स्कूल परिसर की गहन जांच की जा रही है। दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर डीसीपी (DCP) देवेश कुमार महला ने कहा कि हमने सभी स्कूलों की जांच कर ली है। कहीं पर भी कुछ नहीं मिला है।
एकमेल कई जगहों पर भेजा गया
दिल्ली पुलिस का इस बारे में कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगहों पर मेल भेजा गया है और ये उसी पैटर्न पर लग रहा है। मेल में डेट लाइन का जिक्र नहीं है और BCC का जिक्र है, जिसका मतलब है कि एक मेल कई जगहों पर भेजा गया है।