Skip to main content

Delhi Mayor Election 2025 :मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में नहीं उतरेगी केजरीवाल की आप

RNE Network.

दिल्ली विधानसभा का चुनाव हार चुकी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव में उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है। निगम चुनाव में आप ने बिना लड़े ही मैदान छोड़ दिया है।


कल दिल्ली आप के प्रभारी सौरव भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में तीन इंजन की सरकार है। केंद्र व दिल्ली की सरकार के साथ एलजी की भी सरकार होने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि मेहनत से पार्षद जीतते हैं और भाजपा दलबदल करा अपना बहुमत बना लेती है। इस कारण आप ने इस चुनाव में न उतरने का फैसला किया है।