Skip to main content

दिल्ली दंगे, मंत्री कपिल मिश्रा की भूमिका की जांच के आदेश, 2020 के दिल्ली दंगों की भूमिका में आगे जांच का आदेश दिया

RNE Network.

दिल्ली की नवगठित भाजपा सरकार के कानून मंत्री कपिल मिश्रा की मुश्किलें कम नहीं हो रही। कोर्ट से उनको कोई राहत नहीं मिली है अपितु आगे जांच का आदेश कोर्ट ने दिया है। ये मामला दिल्ली के 2020 के दंगों से जुड़ा है।दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 2020 के दिल्ली दंगों में भाजपा नेता व दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा की भूमिका की आगे की जांच के आदेश दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वैभव चौरसिया ने कहा कि मिश्रा के खिलाफ संज्ञेय अपराध पाया गया है। इसलिए आगे जांच की जानी चाहिए। यह आदेश यमुना विहार निवासी मोहम्मद इलियास की याचिका पर पारित किया गया है।