Rajasthan Roadways : बस में हुआ महिला का प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
Nov 4, 2024, 21:08 IST
RNE Network. राजस्थान रोडवेज के बस में एक महिला के प्रसव का अनूठा मामला सामने आए है। बस में गर्भवती को तेज दर्द हुआ तो बाकी महिला यात्रियों ने मिलकर प्रसव करवा दिया। ड्राइवर-कंडक्टर सहित बाकी पुरुष यात्रियों ने बस रोककर दूर खड़े होते हुए जरूरी सहयोग किया। इसके साथ ही ड्राइवर ने सूझ-बूझ दिखते हुए प्रसव के तुरंत बाद बस सीधे हॉस्पिटल ले जाकर खड़ी कर दी। वहां डॉक्टर्स अब इनके देखभाल कर रहे हैं।
मामला झालावाड़ जिले का है। यहां अकलेरा उपखंड क्षेत्र के बांसखेड़ी मेवातियान निवासी महिला की सोमवार को रोडवेज बस में डिलीवरी हो गई। प्रसूता की मां मांगीबाई ने बताया कि उसकी बेटी इंदिरा बाई (25) पति राजू भील को प्रसव के लिए अकलेरा ले जा रहे थे। सोमवार सुबह छान गांव से रोडवेज बस में बैठे। इस दौरान सरेड़ी व ल्हास गांव के बीच इंदिरा को प्रसव पीड़ा होने लगी। ऐसे में बस की महिला यात्रियों की मदद से रोडवेज बस में ही डिलेवरी कराई गई। इंदिरा ने लड़के जन्म दिया है।
रोडवेज बस के चालक जगदीश मीना व परिचालक इम्तियाज खान ने बताया कि महिला यात्रियों ने सुरक्षित प्रसव कराया। बाद में जच्चा व बच्चा को बस से लेकर अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया।

मामला झालावाड़ जिले का है। यहां अकलेरा उपखंड क्षेत्र के बांसखेड़ी मेवातियान निवासी महिला की सोमवार को रोडवेज बस में डिलीवरी हो गई। प्रसूता की मां मांगीबाई ने बताया कि उसकी बेटी इंदिरा बाई (25) पति राजू भील को प्रसव के लिए अकलेरा ले जा रहे थे। सोमवार सुबह छान गांव से रोडवेज बस में बैठे। इस दौरान सरेड़ी व ल्हास गांव के बीच इंदिरा को प्रसव पीड़ा होने लगी। ऐसे में बस की महिला यात्रियों की मदद से रोडवेज बस में ही डिलेवरी कराई गई। इंदिरा ने लड़के जन्म दिया है।
रोडवेज बस के चालक जगदीश मीना व परिचालक इम्तियाज खान ने बताया कि महिला यात्रियों ने सुरक्षित प्रसव कराया। बाद में जच्चा व बच्चा को बस से लेकर अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया।


