Skip to main content

विशेष राज्य के मुद्दे पर सियासत हुई तेज, सरकार सभी मुद्धों पर चर्चा के लिए तैयार

** भाजपा के सहयोगी रख रहे अपनी मांगे
** अग्निवीर का भी मुद्दा उठा

RNE, National Bureau

संसद के मानसून सत्र से पहले कल सर्वदलीय बैठक हुई जिसमें सुचारू कामकाज पर चर्चा की गई। इस बैठक में जो मुद्दे उठे उससे लगता है कि इस बार संसद में कुछ ज्यादा ही हंगामा होगा। सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू भी बैठक में उपस्थित थे।

विपक्षी दलों ने इस बैठक में चर्चा के अपने मुद्दे बताए तो भाजपा की सहयोगी जेडीयू ने भी अपनी मांग रखी। सहयोगी जेडीयू ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाकर सरकार को चकित कर दिया। वहीं टीडीपी ने आंध्रा को व बीजेडी ने ओडिसा को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग रखी।

कांवड़ व अग्निवीर के मुद्दे

सर्वदलीय बैठक में कावड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार के दुकानों को लेकर दिए गए आदेश का मुद्दा सपा, कांग्रेस व अन्य दलों ने उठाया। इस मुद्दे पर इन्होंने चर्चा की मांग की। रालोपा के हनुमान बैनीवाल व कांग्रेस ने अग्निवीर का मुद्दा खड़ा किया।

सरकार चर्चा को तैयार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी मुद्दे लिख लिए गए हैं। हमें कार्यवाही के दौरान संसद की पवित्रता को बनाये रखना है। सरकार नियम और पीठासीन अधिकारियों के निर्णय के अनुसार सभी मुद्धों पर चर्चा के लिए तैयार है। इसी बात को दोहराते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजूजू ने कहा कि सरकार संसद में आसन से प्रक्रिया और नियमों के तहत अनुमति के अनुसार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए हमेशा तैयार है।