मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री व जिले के सभी विधायकों को भिजवाया मांग पत्र
- शादी समारोह से जुड़े कारोबारों को भी मिले उद्योगों का दर्जा : पचीसिया
RNE, BIKANER .
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने मुख्यमंत्री भजनलाल, उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ व बीकानेर जिले के सभी विधायकों को ई मेल के जरिये आगामी बजट में टेंट हाऊस, लाईट डेकोरेशन, माइक, फ्लावर डेकोरेशन, केटरिंग, जेनरेटर, लवाजमा तथा शादी विवाह समारोह से जुड़ी अन्य एजेंसियों को उद्योग का दर्जा दिलवाने बाबत मांग पत्र भिजवाया।
पत्र में बताया गया कि वर्तमान में टेंट का व्यापार राजस्थान के वेडिंग इंडस्ट्री के नाम से जाना जाने लगा है। पूरे भारतवर्ष में सबसे ज्यादा एनआरआई व महंगे बजट की शादियाँ राजस्थान में हो रही है। शादी विवाह समारोह से संबंधित टेंट हाऊस, लाईट डेकोरेशन, माइक, फ्लावर डेकोरेशन, केटरिंग, जेनरेटर, लवाजमा तथा अन्य एजेंसियों से राजस्थान के हजारों बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है और इस व्यापार से जुड़े हजारों परिवार इसी से अपनी आजीविका का उपार्जन कर रहे हैं।
माननीय प्रधानमंत्री महोदय की भी मंशा यही है कि विदेश में होने वाली महंगी शादियाँ भारत देश में हो ताकि देश का राजस्व भी बढ़े और ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन हो।
ऐसे में अगर शादी विवाह के आयोजनों से जुड़ी सभी एजेंसियों को उद्योग का दर्जा मिल जाए तो इससे राज्य सरकार को राजस्व वृद्धि के साथ साथ इन छोटे उद्योगों को संजीवनी बूटी मिल जायेगी। उद्योग का दर्जा मिलने के साथ ही इन छोटे कारोबार को कम ब्याज दर पर बड़े बैंक लों, कम कीमत पर जमीन व कच्चे माल पर टेक्स इत्यादि से राहत प्राप्त हो सकेगी।