Skip to main content

केंद्र ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से किया इंकार, लालू ने नितीश से मांगा इस्तीफा

** केंद्र ने जेडीयू की मांग ठुकराई
** लालू यादव हुए हमलावर

RNE, National Bureau

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है। अब इसको लेकर बिहार में राजनीति शुरू हो गई है। जेडीयू ने सर्वदलीय बैठक में ये मांग रखी थी, वो केंद्र सरकार में सहयोगी दल है।

जेडीयू सांसद रामप्रीत मंडल ने लोकसभा में पूछा था कि क्या केंद्र सरकार के पास बिहार को विशेष दर्जा देने की कोई योजना है ? इस सवाल पर जवाब देते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय विकास परिषद के पैमानों के मुताबिक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है।

नीतीश इस्तीफा दे : लालू

अब इस मुद्दे पर बिहार में राजनीति शुरू हो गई है। बिहार में भाजपा व जेडीयू की सरकार है, इस कारण राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश का इस्तीफा मांगा है। दिल्ली में उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएंगे। इसलिए अब उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।