Skip to main content

शिक्षा, स्वास्थ्य में भर्तियों के अवसर बढ़ाने की मांग, राज्य बजट के लिए 1.20 लाख सुझाव आये

RNE Network

राज्य की भजनलाल सरकार इस बार अपना दूसरा बजट पेश करेगी। इस बजट के लिए सरकार ने लोगों से सुझाव आमंत्रित किये थे ताकि उनकी भावनाएं राज्य के बजट में परिलक्षित हो। आमजन के सुझावों को बजट में शामिल करने की मंशा से खुला निमंत्रण लोगों को दिया गया था।

आमजन की तरफ से बजट के लिए 1.20 लाख सुझाव आये हैं। इनमें संविदाकर्मियों के नियमन, भर्तियां खोलने व उनमें पारदर्शिता बढाने जैसे मुद्धों को लेकर सर्वाधिक सुझाव आये हैं। राज्य सरकार ने 10 जनवरी तक आम लोगों से सुझाव मांगे थे। बड़ी संख्या में लोगों ने राजीव गांधी प्रेरकों की बहाली, संविदाकर्मियों के नियमन की मांग की है। शिक्षा व चिकित्सा विभाग में नियमित व पारदर्शी भर्तियों का सुझाव भी लोगों ने दिया है। किसानों की सब्सिडी बढ़ाने का सुझाव भी लोगों ने दिया है। लोग अगले बजट में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, नियमित बिजली सप्लाई का भी सुझाव दिया है।

कर्मचारियों के भी सुझाव:

कर्मचारियों ने सुझाव दिया है कि आरजीएचएस से सम्बंधित परेशानियां दूर की जाए। वेतन विसंगतियों को दूर किया जाय। कर्मचारियों का सुझाव है कि संविदाकर्मियों को नियमित करने का रास्ता निकाला जाये।

अब विभिन्न वर्गों से बजट पर चर्चा:

सीएम अब बजट के लिए युवा, महिलाओं, किसान, व्यापारियों आदि के वर्गों से बजट पर सुझाव लेंगे।