देशनोक से भगाई नाबालिग को अयोध्या से ला रही थी पुलिस, रात को नोखा होटल में ठहरे, यहीं दुष्कर्म का आरोप!
Oct 21, 2024, 13:43 IST
- होटल के सीसीटीवी फुटेज भी आये सामने, पुलिस पर गंभीर आरोप, मामला दर्ज
इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। ऐसे मंे पुलिस की मौजूदगी मंे दुष्कर्म और इसमें पुलिसकर्मियों की संदिग्ध भूमिका पर सवाल खड़े हो गये हैं। सवाल यह भी है कि जब आरोपी और नाबालिग को देशनोक लाया जा रहा था तो इससे 30 किमी पहले रात को नोखा के होटल में ठहराव क्यों किया गया?

