Movie prime

श्रीडूंगरगढ़ रवाना : पारख गर्ल्स कॉलेज के लोकार्पण समारोह में हो रहे शामिल

 
आरएनई बीकानेर-श्रीडूंगरगढ। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमकुमार बैरवा गुरूवार को बीकानेर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद बैरवा सड़क मार्ग से जिले के श्रीडूंगरगढ रवाना हो गए। वहां पहुंचकर सदु देवी पारख गर्ल्स कॉलेज के लोकार्पण समारोह में शामिल हो रहे हैं। इस समारोह में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विधायक ताराचंद सारस्वत सहित कई नेता मौजूद हैं। श्रीडूंगरगढ़ रवाना : पारख गर्ल्स कॉलेज के लोकार्पण समारोह में हो रहे शामिल श्रीडूंगरगढ़ रवाना : पारख गर्ल्स कॉलेज के लोकार्पण समारोह में हो रहे शामिल बीकानेर एयरपोर्ट पर भाजपा के शहर अध्यक्ष विजयकुमार आचार्य, देहात अध्यक्ष जालमसिंह भाटी, मेयर शुशीला कंवर, डिप्टी मेयर राजेंद्र पंवार, महांमत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, महेश मूंड, श्याम पंचारिया, मंडल अध्यक्ष कमल आचार्य, विजय उपाध्याय, जितेंद्र राजवी, राजा राम सीगड, भवर जागिड, जेठमल नाहटा, चंद्र गहलोत, कपिल शर्मा, मुकेश, विमल पारीक आदि ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया। श्रीडूंगरगढ़ रवाना : पारख गर्ल्स कॉलेज के लोकार्पण समारोह में हो रहे शामिल श्रीडूंगरगढ़ रवाना : पारख गर्ल्स कॉलेज के लोकार्पण समारोह में हो रहे शामिल श्रीडूंगरगढ़ रवाना : पारख गर्ल्स कॉलेज के लोकार्पण समारोह में हो रहे शामिल श्रीडूंगरगढ़ रवाना : पारख गर्ल्स कॉलेज के लोकार्पण समारोह में हो रहे शामिल श्रीडूंगरगढ़ रवाना : पारख गर्ल्स कॉलेज के लोकार्पण समारोह में हो रहे शामिल

FROM AROUND THE WEB