Srinagar Blast : नौगाम पुलिस स्टेशन के पास विस्फोट, 9 लोगों की मौत, 32 घायल
Nov 15, 2025, 11:37 IST
RNE Network.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन में कल हुए विस्फोट ने आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। नौगाम पुलिस स्टेशन में उस समय एक ज़बरदस्त विस्फोट हुआ जब एफएसएल टीम ज़ब्त किए गए अमोनियम नाइट्रेट की एक बड़ी खेप की जांच कर रही थी।
यह विस्फोट रात लगभग 11:20 बजे पुलिस अधिकारियों और स्थानीय तहसीलदार की मौजूदगी में विस्फोटक सामग्री की जांच के दौरान हुआ। डीजीपी नलिन प्रभात ने दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 27 पुलिसकर्मियों सहित 32 अन्य घायल हो गए हैं।
वहीं सुरक्षाकर्मियों ने नौगाम पुलिस स्टेशन के पास के इलाके की घेराबंदी की। श्रीनगर के उपायुक्त अक्षय लाबरू अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले।

