Movie prime

RSS : 39 स्वयंसेवक गिरफ्तार, बिना अनुमति सरकारी स्कूल में शाखा लगाने का आरोप

Tamil Nadu : RSS Swayam Sevak Detained
 

RNE Chennai
 

देशभर में जहां एक ओर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के आयोजन की धूम है वहीं इस बीच RSS के 39 स्वयंसेवकों को हिरासत में लेने की खबर भी सामने आई है। इन पर आरोप है कि बिना अनुमति सरकारी स्कूल में शाखा लगा रहे थे।
 

मामला Tamil Nadu का है। यहां Chennai के पोरूर में संघ के 39 स्वयं सेवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस का जो पक्ष सामने आया है उसके मुताबिक इन स्वयं सेवकों पर सरकारी स्कूल में बिना अनुमति के पूजा और विशेष 'शाखा' प्रशिक्षण आयोजित करने का आरोप है। बताया गया है कि बिना पूर्व अनुमति के अय्यप्पनथंगल सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरु पूजा और विशेष शाखा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया था। 
 

क्यों और क्या आयोजन : 
 

यह कार्यक्रम आरएसएस शताब्दी और भारतीय जनसंघ के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। अधिकारियों ने आरोप लगाया कि सरकारी स्कूल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में नियमों का उल्लंघन किया गया। इसके लिए कोई आधिकारिक मंज़ूरी नहीं ली गई थी। प्रतिभागियों को हिरासत में लिया गया और सरकारी बसों में पास के एक सामुदायिक भवन में ले जाया गया। कैडेटों पर मुख्य आरोप यह था कि वे स्कूल परिसर के अंदर आरएसएस की वर्दी में थे।
 

गिरफ्तारी की देशभर में निंदा : 
 

जिस वक्त संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर इसके योगदान को देखते हुए डाक टिकट और सिक्का जारी हो रहा है उस वक्त चेन्नई में हुई इस कार्रवाई की देशभर में निंदा की गई। DMK की Stalin सरकार पर बीजेपी नेता तमिलिसाई सुंदरराजन जमकर बरसे। विजयदशमी के दिन स्थापना दिवस का शताब्दी समारोह मना रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने को पुलिस के हमले की संज्ञा दी। कहा,  लगभग 50-60 कार्यकर्ता एक मैदान में पूजा कर रहे थे और अचानक पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर, माफिया सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं और तमिलनाडु में हत्याएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस ने आरएसएस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की।
 

Stalin ने डाक-टिकट पर विरोध जताया : 
 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने RSS पर डाक टिकट, सिक्का जारी करने के लिए Modi सरकार की तीखी आलोचना की। M.K.Stalin ने कहा कि RSS आंदोलन की शताब्दी पर जो हमारे राष्ट्रपिता की हत्या करने वाले कट्टरपंथी के सपनों को साकार करता है, हमें भारत को उस दयनीय स्थिति से बचाना चाहिए जहां देश का नेतृत्व स्मारक डाक टिकट और सिक्के जारी करता है! यह वह प्रतिज्ञा है जो राष्ट्र के सभी नागरिकों को गांधी के जन्मदिन पर लेनी चाहिए!

FROM AROUND THE WEB