कपिल शर्मा के कैफे पर कनाडा में फायरिंग, 9 गोलियां चलाई, खालिस्तानी समर्थक, पुलिस ने शुरू की जांच
Jul 11, 2025, 08:26 IST
RNE Network.
कनाडा के ब्रिटिश कोलम्बियो स्थित सर्रे में बुधवार रात मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फायरिंग की गई। इस कैफे का उद्घाटन 7 जुलाई को ही किया गया था।
हालांकि इस फायरिंग में किसी के भी गोली नहीं लगी। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक घटना के एक वीडियो में कार में बैठा एक व्यक्ति 9 गोलियां चलाता दिखाई दिया। फायरिंग के बाद आरोपी फरार हो गया।
वहीं खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने गोलीबारी की जिम्मेवारी ली। लाडी का कहना है कि उसने कपिल शर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण हमला किया। एनआईए ने आतंकी लाडी पर 10 लाख का इनाम घोषित कर रखा है।