Movie prime

देशभर में बम धमकी का सिलसिला जारी, आतंकी हमले की धमकी का पत्र मंदिर की दीवार पर चिपकाया

 

RNE Network.

इन दिनों देश के हर राज्य में वहां की मुख्य जगहों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला चला हुआ है। कभी यह धमकी ईमेल के जरिये भेजी जाती है तो कभी फोन करके धमकी दी जा रही है।
 

अब तक केरल के मुख्यमंत्री आवास, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, मुंबई के स्टॉक एक्सचेंज सहित अनेक स्थानों के बारे में धमकियां मिल चुकी है। हालांकि एक भी धमकी सही साबित नहीं हुई। किंतु राज्य पुलिस को कड़ा श्रम जरूर करना पड़ा है। 
 

अब ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर पर आतंकी हमले की धमकी दी गई है। ओड़िया भाषा मे लिखा यह धमकी पत्र मां बूढ़ी ठाकुराणी मंदिर की दीवार पर चिपकाया गया था। धमकी में लिखा था, आतंकवादी श्रीमन्दिर को ध्वस्त कर देंगे। इस धमकी के वाद पुलिस धमकी देने वाले को तलाशने में लग गयी है