Movie prime

आधार कार्ड पर सिर्फ फोटो और क्यूआर कोड होगा, आधार कार्ड नये सिरे से डिजाइन करने का काम हो रहा है

 

RNE Network.

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण आधार कार्ड नये सिरे से डिजाइन करने पर विचार कर रहा है। भविष्य में आधार कार्ड केवल धारक की फोटो और क्यूआर कोड वाला हो सकता है।
 

यानी कार्ड पर आधार नम्बर, नाम - पता, जन्मतिथि अन्य बायोमीट्रिक जानकारी नहीं होगी। यूआईडीएआई की सीईओ भुवनेश कुमार ने एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में बताया कि आधार की कॉपी से होने वाले मिसयूज को रोकने के लिए नए नियम बनाये जा रहे है। इसके बाद आधार कार्ड देखने और उसकी फोटोकॉपी जमा कराने पर भी किसी दूसरे व्यक्ति , संस्था , कार्यालय या कम्पनियों के पास आपकी डिटेल नहीं जाएगी। 
 

खासतौर से होटलों, टेलीकॉम सिम बेचने वाले, कॉन्फ्रेंस सेमिनार वगेरह के आयोजक आपके आधार की फोटोकॉपी का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। दिसम्बर 2025 में नए नियम लागू करने की योजना भी प्राधिकरण बना रहा है।

FROM AROUND THE WEB