Movie prime

एएआईबी ने अहमदाबाद विमान हादसे की मंत्रालय को सौंपी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट

 

RNE Network.

अहमदाबाद से लंदन जाते समय क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान ( एआइ 171 ) की जांच की शुरुआती रिपोर्ट विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ( एएआईबी ) ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंप दी है। 
 

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो के महानिदेशक के नेतृत्त्व में एक टीम हादसे के कारणों की जांच कर रही थी, जिसने यह रिपोर्ट सौंपी। इस टीम में भारतीय वायु सेना, हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड ( एचएएल ) और अमरीका की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ( एंटीएसबी ) के विशेषज्ञ भी शामिल है। सूत्रों के अनुसार छानबीन के बाद यह रिपोर्ट सार्वजनिक भी की जा सकती है, जिसके बाद हादसे के प्रारंभिक कारणों के बारे में देश की जनता जान सकेगी।
 

यह रिपोर्ट प्रारंभिक निष्कर्षों पर आधारित है। 12 जून को हादसे के बाद पहला ब्लैक बॉक्स 13 जून को एक बिल्डिंग की छत से और दूसरा 16 जून को मलबे से बरामद किया गया था। विमान के फ्रंट ब्लैक बॉक्स से क्रैश प्रोटेक्शन मॉड्यूल ( सीपीएम ) को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया। 25 जून 2025 को इसका मेमोरी मॉड्यूल एक्सेस कर एएआईबी की दिल्ली स्थित लैब में डेटा डाउनलोड किया गया था। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में फ्लाइट में सवार 241 लोगों समेत कुल 297 लोगों की मौत हो गई थी।