कोर्ट के आदेश पर संजय सिंह को जेल से संसद भवन लाया गया, उपराष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
Mar 19, 2024, 14:50 IST
आरएनई,नेशनल ब्यूरो। केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली से निर्वाचित राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आज पद व गोपनीयता की शपथ ली। महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने उनको शपथ दिलाई। शपथ के लिए उनको कड़ी सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल से लाया गया। दिल्ली सरकार के आबकारी घोटाले मामले में वे अभी हिरासत में है।
उनके साथ मनीष सिसोदिया भी हिरासत में है। सिंह को सदस्य निर्वाचित हुए काफी समय हो गया मगर वे शपथ नहीं ले सके थे। एक बार तो वे शपथ लेने आ भी गये मगर शिड्यूल नहीं था इसलिए बिना शपथ लिए वापस जेल जाना पड़ा। आज उनको शपथ दिलाई गई।



