Movie prime

नरेश मीणा गिरफ्तार, मेडिकल कॉलेज प्रशासन की शिकायत के आधार पर हुई है कार्यवाही

 

RNE Network.

समरावता प्रकरण से चर्चा में आये नरेश मीणा व दो अन्य को पुलिस ने एसआरजी चिकित्सालय में दो दिन पूर्व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
 

न्यायालय ने उन्हें 8 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि नरेश मीणा को मेडिकल कॉलेज प्रशासन की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया। कॉलेज डीन डॉ संजय पोरवाल और अधीक्षक डॉ अशोक शर्मा की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया कि नरेश मीणा व उसके साथियों ने इमरजेंसी यूनिट में हंगामा किया। आईसीयू सेवाओं में बाधा पहुंचाई।