Movie prime

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर सामने आई बड़ी अपडेट, इस वजह से हुआ था हादसा, AAIB के जांच में खुलासा 

 

Aahmedabad plane crash: 12 जून 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171, अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी और उड़ान भरने के चंद सेकेंड के बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस खतरनाक हादसे में 270 से अधिक लोगों की मौत हो गई जिसमें 241 यात्री और क्रू मेंबर्स शामिल थे। एक मेडिकल हॉस्टल से या अभियान टकरा गई जिसकी वजह से मेडिकल हॉस्टल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और कई डॉक्टरों की मौत हो गई।अब इस विमान हादसे को लेकर कई खुलासे हुए हैं।


एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के द्वारा 15 पेज की रिपोर्ट 12 जुलाई को सार्वजनिक की गई जिसमें हादसे के बारे में जिक्र किया गया। इसमें बताया गया की फ्लाइट के टेक अप के कुछ समय बाद ही दोनों इंजन अचानक बंद हो गए।


सामने रिपोर्ट के अनुसार उड़ान भरने के कुछ सेकेंड बाद विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे और ईंधन कट ऑफ स्विच का एक-एक करके एक्टिव हो जाना विमान दुर्घटना का कारण था। इंजन को इंजन फ्यूल नहीं मिल पा रहा था, जिसकी वजह से दोनों इंजन बंद हो गए।

पायलटो के बीच हुआ अंतिम बातचीत


 कॉकपिट की रिकॉर्डिंग में एक पायलट ने दूसरे पायलट से कहा कि क्या तुमने इंजन बंद किया है इसके जवाब में दूसरे पायलट ने कहा नहीं मैं नहीं किया है। इस बातचीत से यह खुलासा हुआ है कि इस विमान में तकनीकी खामी आई थी।


 पायलटो ने इंजन को चालू करने की कोशिश की थी लेकिन इंजन चालू नहीं हो पाया जिसकी वजह से मात्र 32 सेकंड में यह प्लान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि उसे समय मौसम साफ था इसलिए बर्ड ईटिंग की समस्या नहीं हुई और पायलट भी पूरी तरह से फिट थे क्योंकि उनके पास काफी ज्यादा अनुभव था। फ्यूल बंद होने की वजह से यह घटना हुई है प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है।