Flights Cancelled : एयर इंडिया ने दिल्ली-वाशिंगटन उड़ानें बंद करने का लिया फैसला
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट बंद होने वाली है। एयर इंडिया की तरफ से इसकी घोषणा कर दी है और एक सितंबर से दिल्ली से वाशिंगटन की फ्लाइट नहीं मिलेगी। इसके चलते दिल्ली से वाशिंगटन जाने वाले यात्रियों को दूसरे फ्लाइट का प्रबंध करने पड़ेगा।
एयर इंडिया ने इसका मुख्य कारण बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की अनुपलब्धता है, क्योंकि पुराने विमानों के बेड़े में नवीनीकरण का काम चल रहा है। इसके अलावा पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के चलते भी यह फैसला लिया गया है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन वर्तमान में दिल्ली से वाशिंगटन के लिए सप्ताह में पांच उड़ानें संचालित करती हैं। इसके लिए ड्रीमलाइनर विमानों का उपयोग किया जाता है।
एअर इंडिया ने कहा कि यह निलंबन कंपनी के बेड़े में विमानों की अस्थायी कमी के कारण किया जा रहा है। एयरलाइन ने पिछले महीने अपने 26 बोइंग 787-8 विमानों की रेट्रोफिटिंग (नया और उन्नत बनाना) की प्रक्रिया शुरू की है। यह एक बड़ा और विस्तृत कार्यक्रम है, जिसका मकसद यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाना है।
इसे देखते हुए कई विमान लंबे समय तक सेवा से अनुपलब्ध रहेंगे। यह स्थिति कम-से-कम 2026 के अंत तक बनी रहेगी। इसके साथ ही पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र लगातार बंद रहने से एअर इंडिया की लंबी दूरी की उड़ानों पर असर पड़ता है। इससे उड़ानों को लंबा मार्ग तय करना पड़ता है और उड़ानों का संचालन जटिल हो जाता है।
एयरलाइन ने कहा कि एक सितंबर के बाद वाशिंगटन के लिए या वहां से दिल्ली आने वाले एअर इंडिया के यात्रियों से संपर्क किया जाएगा और उन्हें वैकल्पिक यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इसमें उनकी पसंद के अनुसार दूसरी उड़ानों के लिए फिर से बुकिंग की जाएगी या पूरा पैसा वापस किया जाएगा।