Movie prime

Airlines Offer : टाटा समूह की एयर इंडिया ने नए साल यात्रियों को दिया धांसू आफर, मिलेगी बिल्कुल सस्ती टिकट 

एयर इंडिया की तरफ से घरेलू उड़ानों के लिए 1950 रुपये शुरुआत दर रखी गई है। जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ान की बता की जाए तो मामूली कीमत  5,590 से शुरू की गई है।
 

टाटा समूह की तरफ से भारतीय नागरिकों को नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है। टाटा समूह की एयर इंडिया की तरफ से यात्रियों को नए साल पर सस्ती टिकट देने का आफर उपलब्ध करवाया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस आफर को लोगों द्वारा हाथों हाथ लिया जा रहा है। एयर इंडिया ने यह आफर केवल घरेलू विमान पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर भी कम कीमत पर टिकट का आफर दिया है। ऐसे में विदेश में घूमने की इच्छा रखने वाले लोगों को भी इसका बड़ा फायदा मिल रहा है। एयर इंडिया के इस आफर से छुट्टियों का प्लान बनाना काफी सस्ता और आसान हो गया है।

एयर इंडिया ने आफर के लिए किराया व बुकिंग का समय निर्धारित किया 

एयर इंडिया की तरफ से घरेलू उड़ानों के लिए 1950 रुपये शुरुआत दर रखी गई है। जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ान की बता की जाए तो मामूली कीमत  5,590 से शुरू की गई है। आपको बता दे कि इस आफर की शुरुआत के लिए बुकिंग खिड़की 1 जनवरी 2026 तक खुली रहेगी। यात्रा की अवधि के लिहाज से यह सेल काफी लंबी है। घरेलू यात्रा के लिए 12 जनवरी से 10 अक्टूबर 2026 तक और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 12 जनवरी से 31 अक्टूबर 2026 तक की टिकटें बुक की जा सकती हैं।

एयर इंडिया ने 'Xpress Lite' और स्मार्ट बैगेज का विकल्प

एयर इंडिया ने आफर में कई तरह की सुविधा दी गई है। इसमें विशेष 'लाइट फेयर' (Lite Fares) का आफर दिया गया है। इसमें बिना चेक इन सामान के यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए दी गई है। इसमें घरेलू विमान में लाइट किराया 1,850 रुपये, वहीं अंतरराष्ट्रीय विमान की बात की जाए तो यहां पर 5,355 रुपये से शुरुआत की गई है।

इसके अलावा जो यात्री साथ में सामान लेकर जाना चाहते है उनको भी लैगेज के लिए आफर दिया गया है। इसमें घरेलू उड़ानों में 15 किलो सामान लेकर जाने वालों को 1,500 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 20 किलो के लिए 2,500 रुपये का शुल्क देकर बुकिंग के समय ही सामान जोड़ा जा सकता है।

एयर इंडिया ने मेंबर्स के लिए विशेष लाभ और सुविधाएं

टाटा समूह के Tata NeuPass रिवॉर्ड प्रोग्राम के मैंबर्स के लिए भी आफर दिया गया है। इसमें एयर इंडिया की वेबसाइट या ऐप पर बुकिंग करने पर 250 रुपये की अतिरिक्त आफर दिया गया है। इसके साथ ही एयरलाइन के मोबाइल ऐप के माध्यम से बुकिंग करने पर कोई Zero Convenience Fee नहीं ली जाएगी। जो यात्री आराम को प्राथमिकता देते हैं, वे 'बिजनेस क्लास' पर 25 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें अधिक लेगरूम, मुफ्त 'Gourmair' हॉट मील और Xpress Ahead जैसी प्रायोरिटी सर्विस शामिल हैं।

विभिन्न श्रेणियों के लिए विशेष छूट

एयर इंडिया की तरफ से निकाले गए आफर में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। जहां पर विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग आफर दिया गया है। इसमें छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, सशस्त्र बलों के जवानों और उनके आश्रितों के लिए भी विशेष किराये में छूट दी गई है। इसके साथ ही ग्राहकों को लचीलापन देने के लिए वेबसाइट पर EMI और 'अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें' (BNPL) जैसे आसान पेमेंट विकल्प भी उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि यात्री बिना किसी आर्थिक बोझ के अपनी टिकट बुक कर सकें।
 

FROM AROUND THE WEB