Movie prime

मुंबई में रनवे पर फिसला एयर इंडिया का विमान, सभी यात्री व क्रू मेंबर सुरक्षित है, रनवे कुछ देर बंद किया

 

RNE Network.

एयर इंडिया का एक विमान मुंबई में रनवे पर फिसल गया। अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद अब एयर इंडिया रनवे व विमान की तकनीकी जांच में काफी सावधानी बरत रहा है। थोड़ी सी कमी पर भी विमान की उड़ान को रद्द कर दिया जाता है।
 

भारी बारिश के बीच सोमवार यानी कल सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का एक विमान रनवे से फिसल गया। फ्लाइट एआई 2744 कोच्चि से मुंबई आ रही थी। हादसे में सभी यात्री व क्रू मेंबर सुरक्षित है। घटना के बाद एक रनवे को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया। बाद में दूसरे रनवे से उड़ानों का संचालन शुरू किया गया