Movie prime

अजमेर दरगाह मंदिर मामले की कोर्ट में सुनवाई आज, विचाराधीन मामले में दी गई आपत्तियों पर आज सुनवाई होगी

 

RNE Network.

भगवान संकट मोचक महादेव मंदिर बिराजमान बनाम दरगाह कमेटी व अन्य के खिलाफ विचाराधीन दीवानी प्रकरण में आज शनिवार को अजमेर के कोर्ट में सुनवाई होगी।
 

न्यायिक मजिस्ट्रेट ( संख्या 2 ) की अदालत में बीती 31 मई को हुई सुनवाई में पुरातत्व विभाग व अल्प संख्यक विभाग की ओर से दी गई आपत्तियों का जवाब दिया था। वादी विष्णु गुप्ता की ओर से उसके वकील ने आपत्तियों का जवाब अदालत में प्रस्तुत किया था। मामले में प्रतिवादी ने आदेश 7 नियम 10 के तहत आपत्तियां पेश की थी। उन पर आज सुनवाई होगी।