इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निर्णय दिया कि संदिग्ध खाता फ्रीज कर सकती है पुलिस
Updated: Nov 2, 2025, 09:54 IST
RNE Network.
किसी आपराधिक प्रकरण में संदिग्ध बैंक खाते को फ्रीज करने का काम जांच कर रही पुलिस कर सकती है। ताकि उसे मामले की जांच में आसानी रहे। इस आशय का निर्णय एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि जांच के दौरान संदिग्ध लेनदेन पर पुलिस बैंक खाते को फ्रीज कर सकती है। जांच के बाद प्रभावित व्यक्ति मजिस्ट्रेट से राहत मांग सकता है। यह फैसला उस शिक्षा मित्र की याचिका पर आया, जिसका खाता गुजरात पुलिस ने 35 हजार के संदिग्ध ट्रांजेक्शन के चलते फ्रीज कर दिया था।

